दिल्ली : CAG की ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देकर भाजपा के सांसद एवं पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी डॉ संभित पात्रा ने साधा पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल साधा जमकर निशाना । कहा कि ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री आवास जिसे राजनीतिक हलकों में शीश महल के नाम से जाना जाता है के रिस्ट्रक्चरिंग का प्रस्ताव 17 मार्च 2020 में पीडब्ल्यूडी द्वारा 7.61 लाख की अनुमानित लागत के साथ रखा गया । जिसका न्यूनतम निविदा राशि 8.62 करोड़ रखी गई लेकिन 2022 में कथित पुनर्निर्माण पूरा होने के बाद ठेकेदार को फुल एंड फाइनल 33.66 करोड़ का भुगतान कर दिया गया हालांकि ऑफिस में कैंप आफिस का निर्माण पूरा नहीं हुआ था । पीडबल्यूडी द्वारा अनुमानित लागत चार बार बदली गई । पहली बार 1397 स्क्वायर मीटर बिल्टअप एरिया दूसरी बार 1905 स्क्वायर मीटर बिल्टअप एरिया निर्धारित किया गया और फाइनल अप्रूवल 9.36 करोड़ था ।
पार्टी के पूर्वोत्तर प्रभारी के अनुसार दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के 2 प्रोजेक्ट एवं पराली मैनेजमेंट में विज्ञापन पर लागत के अनुपात में कहीं ज्यादा हिस्सा खर्च किया गया बड़े घोटाले की तरफ इशारा करता है ।