कोर्ट में कनविक्शन के बाद लोक सभा सदस्यता रद्द हो जाने के बाद कांग्रेस के बी बहुचर्चित नेता राहुल गांधी ने तोड़ी खामोशी कहा कि वह देश में लोकतंत्र को बचाने के लिऐ लड़ाई लड़ रहे हैं एवं सदस्यता रद्द किये जाने के बावजूद भी बंद नहीं बंद होगी उनकी आवाज । यदि उन्हे संसद में मौका नहीं मिला तो संसद के बाहर से जारी रखेंगे अपना संघर्ष । एक बार फिर पार्टी के सार्वजनिक मंच से उठाये वही सवाल । अदानी एवं मोदी जी के बीच क्या रिश्ता है एवं अदानी की कंपनी में लगाये गये 2000 करोड़ रुपये किसके हैं I उनका आरोप है कि देश के ऐयरपोर्ट अदानी को रूल बदलकर दिये गये I निरस्त सांसद का कहना है कि इस बाबत उनोहने सबूत एवं डॉक्युमेंट्स के साथ पत्रव्यवहार कर जवाब भी मांगे थे I गौर फरमाने की बात यह है कि सूरत कोर्ट द्वारा मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाने के बाद, शुक्रवार लोक सभा स्पीकर ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी I
निरस्तीकरण को लेकर देश के राजनीतिक हलकों में मिली जुली प्रतिक्रियाये हैं I जहां कांग्रेस का मानना है कि राहुल के खिलाफ इस एक्शन से देश में लोकतंत्र की दशा को लेकर दुनिया में खराब संदेश जाते हैं वहीं बीजेपी के नेताओं ने कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है I केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि ऐसी स्थितियों में लोकसभा स्पीकर को अयोग्यता घोषित करने का अधिकार है. कोर्ट के फैसले के बाद यह निर्णय लेना बहुत जरूरी था. स्पीकर सही फैसला लिया है I केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की ओर से मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी ओबीसी की छवि खराब करने की कोशिश है. और यह अपमान करने जैसा है I
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के अनुसार कल से कांग्रेस छेड़ेगी राष्ट्रव्यापी आंदोलन I देश भर में पार्टी के कार्यकर्ता सभी राज्य मुख्यालयों और गांधी प्रतिमाओं पर संकल्प सत्याग्रह करेंगे I हालांकि विपक्ष के सभी घटक राहुल के पक्ष में हैं लेकिन खुदा ना खस्ता यह निरस्तीकरण जारी रहता है तो फायदा किसको.......