तमाम राजनीतिक कवायदों के बावजूद भक्तों में उत्साह की कमी नहीं है I दिल्ली ही नहीं भारत के विभिन्न स्थानों से धूम-धाम से हो छट माइय्या की पूजा के समाचार मिले हैं I दिल्ली में यमुना मे प्रदूषण के चलते पूजा स्थलों को परिसीमित किये जाने कारण वैकल्पिक घाटों में छट पूजा के इंतेजामात किये गये हैं I आईटीओ स्थित यमुना घाट पर छट पूजा समिति द्वारा वैकल्पिक घाट का निर्माण किया गया है I शकर पुर से लगे हुये यमुना के किनारे डीडीएमए द्वारा लगाये गये प्रतिबंध के कारण आईटीओ के पास बने पूजा स्थल पर ही छट माइय्या के भक्तों की आवाजावी है I सीमित स्थान पर व्यवस्था करना आयोजकों के लिये अपने-आप में एक बड़ी चुनौती है I
रिहायशी इलाकों के पार्कों एवं धार्मिक स्थलों में कृत्रिम तलाब बनाकर पूजा की व्यवस्था की गई है I वहाँ से भी छट भक्तों द्वारा छट पर्व मनाये जाने के समाचार मिले हैं I तामम पाबंदियों के बावजूद भक्तों में उत्साह का माहौल है I छट पर्व उत्तर एवं पूर्व भारत का एक ऐतिहासिक पर्व है जिसे कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी के दिन मनाया जाता है I यह पर्व चार दिन तक चलता है I छट माइय्या की पूजा पानी में खड़े होकर की जाती है I सूर्य अस्त एवं उदय के समय अर्क दिया जाता है I मुरादें पूरी होने पर या मुराद मांगने के लिये भक्त पूजा स्थल तक रेंगते हुये जाते हुये दिखाई देते हैं I रात भर रंगारंग कार्यक्रम चलते हैं I ढ़ोल-नगाड़ों के बीच छट माइय्या के भजनो की आवाज हर जगह गूँजती है I
छट पर्व की व्यवस्था के दौरान यमुना के पानी में अमोनिया फासफोरस से बने झाग के थक्कों के नामपर हुई जमकर राजनीति I जहाँ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली की आम आदमी सरकार पर केमिकल डाल कर इन झाग के थक्कों को छिपाने का अभियोग लगाया है वहीं भारतीय जनता पार्टी के बाहरी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं सिख नेता मंजिन्दर सिंह सिरसा ने कालिंदी कुंज घाट पर इन झाग के थक्कों को जहरीले केमिकल से खतम किये जाने का आरोप लगाया है I ऑर अंत में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने कालिंदी कुंज घाट पर काम कर रहे संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनका काम करने से रोकने एवं बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुये बीजेपी के तेजेंदर बग्गा एवं एक अन्य नेता के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है I
वैसे अब भी आईटीओ के पास अब भी यमुना में कहीं-कहीं झाग के थक्के हैं I इन सबके बीच एक बार फिर दिल्ली छट माइय्या मय हो गई .....