सीएम आतिशी ने लगाया भाजपा पे झुग्गी-विरोधी दोहरे चरित्र का आरोप
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जो कि आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता भी हैं, ने भाजपा पर लगाया झुग्गी-विरोधी दोहरे चरित्र का आरोप कहा कि, भाजपा गरीबों से नफ़रत करती है; गरीबों को अपने पास भी नहीं देखना चाहती इसलिए पीएम के रास्ते में पड़ने वाली झुग्गियों को पर्दे से धकवाया गया। भाजपा नेता झुग्गी प्रवास के नाम पर जिन झुग्गियों में जाते है, कुछ महीनों बाद उसे तुड़वा देते है। भाजपा नेता झुग्गियों में दिखावे के लिए फोटो खिंचवाते है, फिर लिस्ट बनाकर वोट काटकर गरीबों के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लेते है।
उन्होंने कहा कि, भाजपा झुग्गियों में सलवार-कमीज, शॉल बांट रही है लेकिन इससे 5 साल का गुजारा नहीं चलता, 5 साल का गुजारा अरविंद केजरीवाल जी के कामों से चलता है क्योंकि कोई एक नेता है जिसने हमेशा झुग्गी में रहने वाले लोगों के बारे में सोचा है, उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए सोचा है तो वो अरविंद केजरीवाल जी है।
पिछले कुछ दिनों से भाजपा के नेता दिल्ली की अलग अलग झुग्गियों में जा रहे है। लोगों के साथ फोटो खिंचवा रहे है और ये दिखाना चाह रहे है कि वो दिल्ली के झुग्गीवालों की चिंता करते है। सबसे पहले जिस जिस झुग्गी में भाजपा के नेता जाते है, रात बिताते है। कुछ महीनों बाद उस झुग्गी को तोड़ने पहुँच जाते है। इसके कई उदाहरण है। सुंदर नर्सरी की झुग्गियों में भाजपा के लोग इसी तरह प्रवास करने गए। वहाँ बच्चों के साथ लूडो-कैरम खेलते हुए फोटो खिंचवाई, सोशल मीडिया पोस्ट किए। और उसी के कुछ महीने बाद कड़ाके की सर्दी में कोर्ट से स्पेशल परमिशन लेकर सुंदर नगर की झुग्गियों को तोड़ दिया। कड़ाके की ठंड में जब बच्चों की परीक्षा चल रही थी, परिवारों के पास रहने की जगह नहीं थी लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने उन झुग्गियों को तोड़ दिया जहाँ वो कुछ महीने पहले प्रवास करने गए थे।भाजपा के लोग झुग्गियों में जाकर लिस्ट बनाते है और लोगों के वोट कटवाते है।
जब भाजपा इन झुग्गियों में जाती है तो झुग्गीवालों की लिस्ट बनाती है। और उस लिस्ट के जिन जिन लोगों के नाम लिखती है, उनके वोट कटवाने का काम करती है। हमनें ये शाहदरा के अंबेडकर बस्ती में देखा। कुछ दिनों पहले अंबेडकर बस्ती के कई लोग हमारे पार्टी ऑफिस आए थे। सबके सामने उन्होंने अपना वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड दिखाया। और बताया कि वो सालों से अंबेडकर बस्ती में रहते है। और ये बताया कि, उनकी बस्ती में भाजपा के लोग आए थे और उसके बाद भाजपा वालों ने जिनके साथ खाना खाया, फोटो खिंचवाई उनके नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिए। उनका लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिया।
ग़रीब-झुग्गी विरोधी भाजपा की तीसरी सच्चाई- गरीबों को अपने पास भी नहीं देखना चाहती भाजपा इसलिए पीएम के रास्ते में पड़ने वाली झुग्गियों को पर्दे से ढँकवाया ।
सीएम ने साझा किया कि, "कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूसा इंस्टिट्यूट में एक कार्यक्रम के लिए गए। उस रास्ते में कुछ झुग्गियाँ पड़ी तो भाजपा की केंद्र सरकार ने उन झुग्गियों को पर्दे से ढँक दिया ताकि कोई उन्हें देख न सके। जी-20 के दौरान भी भाजपा ने झुग्गियों को ढँक दिया था, बाहर पुलिस वाले खड़े कर दिए थे ताकि झुग्गी के लोग बाहर न आ सके।"
08:09 pm 16/12/2024