राजस्थान में हो रहे विधान सभा चुनावों में ऊँट किस छोर करवट लेगा फ़िलहाल यह तय कर पाना असंभव है I यदि इतिहास के पन्नों को खंगाला जाय तो राजस्थान में पाली बदलती है एक बार कांग्रेस तो दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी I राजस्थान मे 200 में से 199 विधान सभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं I जिन्मे से 150 सीटों पर सत्ता पर आसीन कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी टक्कर है I 5.25 करोड़ मतदाता इन वोट डालकर इन विधान सभा सीटों पर उम्मितवारों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे I
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा सीट से,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ ज़िले की झलरापाटन, पूर्व विधानसभा। अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी राजसंसद की नाथद्वारा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ चुरु ज़िले की तरनगर, उप नेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पुनिया जयपुर की आमेर, कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासार सीकर ज़िले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर फिर से अपना भाग्य अजमा रहे हैं I
राजस्थान के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की नेता डॉ अलका गुर्जर का कहना है कि उनकी पार्टी सुशासन के लिए चुनाव लड़ रही है I यदि उनकी सुनी जाए तो आज यहाँ की सरकार एवं प्रशासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है I कानून व्यवस्था की बहाली, महिलाओं के संमान एवं अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए उनकी पार्टी का सत्ता में आना जरुरी है वहीं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सचिन पायलट का मानना है कि पिछले १० साल में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के शासन के दौरान महँगाई एवं बेरोजगारी बढ़ी है जिसका फ़ायदा कांग्रेस को मिलेगा I
तमाम अटकलों एवं क़वायदों के बावजूद भी बाज़ी किसके हाथ लगेगी याने कि राजस्थान का ऊँट किस छोर करवट लेगा इसका ख़ुलासा समय आने पर हो ही जाएगा फ़िलहाल दौर है मतदान का आइए जागरूक मतदाता के रूप में अपने अधिकारों का प्रयोग करें...