गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह जी में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की माँग
गुरु ग्रंथ साहिब जी के अपमान की घटनाएं गहरी मानसिक पीड़ा पहुंचाने वाली हैं। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई की महिला विंग की प्रधान बीबी रणजीत कौर का मानना है कि गांव मुरादपुरा पत्ती रामपुरा आबादी के गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह जी में गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। इसलिए प्रशासन का कर्तव्य है कि वह भी अपनी उचित जिम्मेदारी निभाए।अकाल तख्त साहिब की बार-बार अपील के बावजूद गुरुघरों की प्रबंधन कमेटियों की लापरवाही चिंताजनक है, जिसके कारण शरारती तत्वों के हौंसले बुलंद हैं।श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज गुरबाणी मानव जाति के लिए मार्गदर्शक है और यह संपूर्ण मानवता के लिए उपदेश है। लेकिन कुछ शरारती और मानसिक रूप से बीमार लोग श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करके पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं. यदि किसी शरारती तत्व द्वारा पवित्र ग्रंथों का अपमान किया जाता है या किसी अप्रिय घटना के कारण कोई नुकसान होता है, तो भी गुरुघरों की प्रबंधन समितियां इस सब के लिए अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती हैं । हम अपने घरों में हर तरह के उचित इंतजाम करते हैं और सुरक्षा के साथ-साथ बिजली व्यवस्था को लेकर भी सतर्क रहते हैं, लेकिन दूसरी ओर गुरुघरों के प्रति हमारी अनदेखी ऐसी घटनाओं का कारण बन रही है। हमें जागरूक होना होगा और अपने गांवों और शहरों में गुरुघरों की सुरक्षा अनिवार्य करनी होगी । इसके लिए हमारे समूह संगठनों शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दमदमी टकसाल, संत समाज, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी को सिख प्रचारकों के साथ मिलकर इस संबंध में जागरूकता अभियान तेज करने की जरूरत है ।
05:02 pm 28/12/2024