पूर्वोत्तर राज्यों याने कि त्रिपुरा, मेघालय एवं नागालैंड में हाल ही में हुऐ विधानसभा चुनावों में फिर एक बार बीजेपी एवं उसके सहयोगी दलों को मिली है मजबूती । स्वयं प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी का मानना है कि पूर्वोत्तर राज्यों के ज़्यादातर मतदाता क्रिश्चन याने कि अल्पसंख्यक समुदाय से हैं , का बीजेपी पर भरोसा बढ़ा है I कहीं न कहीं कांग्रेस की पकड़ हुई है ढीली I 60 सीटों वाली इन राज्यों की विधान सभा में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई है I यदि बात त्रिपुरा की की जाये तो यहाँ पर बीजेपी को दूसरी बार बहुमत हासिल हुआ है I नागालेंड में भी पार्टी का एनडीपीपी के साथ मिलकर सरकार बनाना लगभग तय है I
मेघालय में फिलहाल किसी को बहुमत नहीं मिला है I यहाँ बीजेपी ने पहली लगभग सभी सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन असफलता हाथ लगी I पिछली बार 2 सीटों पर एवं इस बार 3 सीटों पर जीत हासिल की है I प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी का स्टेंड है कि यदि यहाँ पार्टी सरकार बनाने में एनपीपी का साथ देगी I बीजेपी को मिली इस भारी सफलता में प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी एवं गृह मंत्री अमित भाई शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा का भी हाथ माना जा रहा है I तीनों राज्यों में कांग्रेस को नुकसान खासा नुकसान हुआ है । त्रिपुरा में लेफ्ट से गठबंधन करने के बाद कांग्रेस दो सीटों में तो बढ़त मिली है लेकिन रहना तो पड़ेगा सरकार से दूर ही । नगालैंड में कांग्रेस का आंकड़ा जीरो रहा । मेघालय में भी कांग्रेस की हालत पतली रही है इस बार यह आंकड़ा 21 से घटकर 5 सीटों पर सिमट रह गया ।