कर्नाटक में हाल ही में हुऐ विधानसभा चुनावों में जीत किसी की संभावना कांग्रेस की प्रबल। मौजूदा सरकार पर विपक्ष द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों का कहीं न कहीं न कहीं बीजेपी को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा । नहीं होगा आसान कांग्रेस द्वारा रचाये गये चक्रव्यूह को भेद पाना ।
224 विधानसभा सीट एवं 5.3 करोड़ पंजीकृत मतदाता वाले इस कर्नाटक में 72.67 फीसदी मतदान पड़ा जिसपर 3632 उम्मीदवारों का भविष्य निर्भर करता है । चुनावी माहौल में विकास एवं भ्रष्टाचार की लड़ाई अंतिम क्षणों में बजरंगबली एवं राम के बीच मलयुद्ध में तब्दील हो गई ।
परिणाम जो भी हों कांग्रेस शासित राज्यों के दो मुख्यमंत्रियों भूपेश बघेल एवं बोमई का मानना है कि आने वाले परिणामों में बीजेपी को खासा सबक मिलेगा । और यदि बात टीवी चैनल एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिखाये जा रहे एक्जिट पोल्स की की जाये तो यहां पर कांग्रेस को आगे एवं बीजेपी को दूसरे नंबर पर बताया जा रहा है ।
इस बार का चुनावी जुमला अगले 60 सालएल मोदी रहा । कर्नाटक में बाजी पंजे की तय है। बीजेपी के लिऐ बहुत कठिन है डगर पनघट की...