दिल्ली:नशा मुक्त दिल्ली अभियान के तहत उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की मौजूदगी में जहांगीर पुरी के बायोटेक वेस्ट सॉल्यूशनस के ट्रीटमेंट प्लांट में 10601 किलोग्राम मादक पदार्थों को नष्ट किया गया । इन मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1682 करोड़ रुपये है । इन मादक पदार्थों में 3498.8 किलोग्राम कैनाबिस, 188 किलोग्राम हशीश,219 किलोग्राम हेरोइन, 13 किलोग्राम कोकीन, आदि मादक पदार्थ एवं 13975 नारकोटिक इंजेक्शन आदि शामिल थे । यह नशीले पदार्थ दिल्ली के विभिन्न स्थानों में दबिश करके बरमदाद हुए ।
गौर फरमाने की बात यह है कि एनडीपीइस एक्ट के तहत 15 दिसंबर तक 1714 मामले दर्ज हुए 2119 नशीले पदार्थ के अवैध कारोबारी गिरफतार हुए इसके अतिरिक्त 3 करोड़ की संपति सीजड हुई । उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली 2027 तक पूरी तरह नशा मुक्त दिल्ली के संकल्प पर बल दिया। मौके पर दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा एवं संबंधित विभाग के आला अफसरान मौजूद थे।