महाराष्ट्र में विधान सभा चुनावों में फिर एक बार लहराया बीजेपी घटक का परचम । झारखंड के विधान सभा चुनावों में बीजेपी की स्थिति बेहतर हुई है लेकिन वहाँ सरकार जेकेएमएम घटक जिसमे कांग्रेस भी शामिल है की बनेगी ।
वायनाड में प्रियंका गांधी के भारी वोटों से जीतने एवं झारखंड में इंडी गठबंधन की जीत के बावजूद कांग्रेस मुख्यालय में दिखाई दी एक अजीब सी खामोशी। महाराष्ट्र की जीत को लेकर दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल था । स्वयं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री ने आकर कार्यकर्तों का उत्साह बढ़ाया ।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार बीजेपी को तीसरी बार जनादेश देने वाला महाराष्ट्र छटा राज्य है यह जीत उनके गवर्नेस मॉडल पर मोहर है। कांग्रेस के नेताओं ने एज युजवल महाराष्ट्र में हार का ठीकरा अंबानी पर फोड़ा ।
झरखंड में इंडी गठबंधन को जीत तो मिली है लेकिन कांग्रेस की प्रफ़ॉर्मेंस औसत स्तर से नीचे रही । शायद मायूसी का एक कारण यह भी हो । झारखंड में 81 विधान सभा सीटों में से जेकेएमएम को 34, बीजेपी 21,कांग्रेस को 16, आरजेडी को 4 एवं सीआई (एमएल) (एल) को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई।
यदि बात महाराष्ट्र की की जाए तो 288 विधान सभा सीटों में से बीजेपी को 132, एसएस को 57, एनसीपी को 41, एसएसयूबीटी को 20, कांग्रेस को16, एन सी पी एस पी को 10, एस पी को 2 एवं अन्य को 10 सीटें हासिल हुई। मौजूदा परिणामों के मद्देनजर कहीं ना कहीं बीजेपी के लिए ट्राइबल एरिया में पकड़ एवं कांग्रेस के लिए आत्ममंथन है जरूरी...