मौका था आजादी की 76 वीं वर्षगाँठ का मध्य दिल्ली स्थित लाल किले की प्राचीर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी ने एक बार फिर फहराया तिरंगा I विविधता को भारत की शक्ति बताते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने अगले 25 सालों के लिए पाँच प्रण विकसित भारत,गुलामी से मुक्ति,विरासत पर गर्व,एकता एकजुटता एवं नागरिकों के कर्तव्य गिनवाये I उनका मनना है कि भ्रष्टाचार ने देश की जड़ों को खोखला कर दिया है I जिन्होने देश को लूटा है उन्हे वापिस लौटाना ही होगा I ऑर यह सब सबके साथ एवं सहयोग से ही संभव है I
इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस के 1 पुलिसकर्मी को मरणोपरांत पुलिस गेलेंटरी मेडल, 2 को राष्ट्रपति पुलिस मेडल एवं 16 पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों को पुलिस मेडल से नवाजा गया I थाना शाहबाद डेरी में तैनात कांस्टेबल आनंद सिंह को मोटर साइकिल पर सवार दो लुटेरों के साथ मुठभेड़ में मरणोपरांत गेलेंटरी मेडल से एवं दिल्ली पुलिस के दो सहायक पुलिस आयुक्त पंचम चंद एवं शिवाजी चौहान को कार्य छेत्र में उत्कृष्ठ भूमिका निभाने के लिये राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजा गया I पुलिस पदक पाने वालों में पुलिस उपायुक्त भीषम सिंह (मरणोपरांत),पुलिस उपायुक्त हरीश एच पी, सहायक पुलिस आयुक्त इन्दु बाला, पुलिस निरीक्षक हरी प्रभा, उप निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार ,सहायक उप निरीक्षक सुभाष चंद्र आदि के नाम शामिल है I
देश भर से जशन-ए-आजादी मनाये जाने के समाचार मिले हैं I सियासतदानों ने लाल किले पर तो आम नागरिकों ने घर में ही टीवी पर सीधा प्रसारण देखकर एवं बच्चों एवं युवाओं ने छत पर पतंग उड़ाकर मना रहें हैं जशन-ए-आजादी I यह आजादी हमें यूँ ही ही मिली I इसे पाने के लिये मंगल पांडे,तात्या टोपे, भगत सिंह, राजगुरु, चंद्र शेखर आजाद, अशफाक उल्ला खां ,पंडित रामप्रसाद बिस्मिल वीर सावरकर जैसे अनगिनत क्रांति वीर थे जिन्होने ब्रिटिश हकूमत की नींव हिला दी I आजादी के बाद देश को सँवारने वाले डॉ राजेन्द्र प्रसाद,नेहरू जी, सरदार पटेल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, लाल बहादुर शास्त्री,पंडित दीन दयाल उपाध्याय, जयप्रकाश नारायण, डॉ राम मनोहर लोहिया,नाना जी देशमुख जैसे मनीषियों के राष्ट्र के लिये समर्पित जनून की एक लंबी दास्तां है ........