७५ वीं गणतंत्र दिवस परेड में इस बार दिखी शौर्य की झलक I परेड के कमांडर थे लेफ़्तिनेंट जनरल भावनीश कुमार एवं उप कमांड संभाली थी मेजर जनरल सुमीत मेहता I शामिल होने वली जयदातर टुकड़ियों की कमांड थी स्त्री शक्ति के हाथ I कर्तव्य पथ से शुरू होकर लाल क़िले पर समाप्त होने वाली इस परेड की सलामी ली थी भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू एवं मुख्य अतिथि थे फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मेक्रोन I
इस बार की गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य आकर्षण थे फ्रांस की सेन्य टुकड़ी एवं बेंड I साथ ही दिखाई दी बदलते भारत की तस्वीर I हर बार की तरह इस बार भी बीएसएफ के जांबाज सिपाहियों ने दिखाये बुलट पर रोमांचक करतब I यह बात ऑर थी की इस बार यह करतब महिला कर्मियों द्वारा दिखाए गए l परेड की शुरूवात्त महाराष्ट्र से आई टोली द्वारा शंखनाद के साथ हुई I
उत्तर प्रदेश की झांकी दिखी राम लल्ला की झलक। हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली पुलिस के २९ पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को गेलेंटरी, राष्ट्रपति एवं उत्कृष्ट सेवा पदक से संमानित किया गया I दिल्ली पुलिस की रियल हीरोज की इस सूची में शामिल हैं सहायक पुलिस आयुक्त ललित मोहन नेगी एवं सहायक उप निरीक्षक शंभु दयाल l
कर्तव्य पथ से विशिष्ठ एवं अति विशिष्ठ व्यक्ति एवं टेलिविजन के माध्यम से बदलते भारत की इस तस्वीर के साक्षी बने l
विभिन्न राज्यों से भी गणतंत्र दिवस मनाए जाने के समाचार मिले हैं .....