दिल्ली : साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा गठित एक टीम ने तकनीकी सर्विलेंस के आधार पर दबिश कर राजस्थान के नागौर जिले से यूसुफ खान नामक एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया जो डिजिटल अरेस्ट के नाम पर भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाकर पैसे ऐंठता था ।
ईस्ट ऑफ कैलाश की निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 58500 रुपए की ठगी हुई । उक्त महिला का कहना है कि उसके पास स्टेट बैंक के मुख्यालय से एक फोन कॉल आई थी कि उसके नामपर एसबीआई सुलतान बाजार ( हैदराबाद) द्वारा क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है ।
कुछ समय बाद उसके पास आई दूसरी कॉल में खुद को सीबीआई ऑफिसर बताकर धमकाया धमकाया गया है कि उक्त कार्ड का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया है । मामले को दबाने के लिए 58500 रूपए की मांग की । उक्त महिला ने बताए गए एकाउंट डिटेल्स पर पैसा ट्रांसफर कर दिया । बाद में पड़ताल करने के बाद उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है ।
अभियुक्त फिलहाल हिरासत में है । उसके पास वारदात के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल, चेक बुक, पास बुक एवं 585000रूपए बरामद कर लिए गए हैं । मामले पर तहकीकात जारी है।