हर बार की तरह इस बार भी हुई माया नागरी गणपतिमय I गली मोहल्लों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर छोटे बड़े पंडालों में गणपति की भाव्य प्रतिमा के सामने जमकर हुये सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम I गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की प्रतिमा का प्रतिस्थापन और ठीक ग्यारवें दिन याने कि अन्नंत चतुर्दशी को ढोल नगाड़े के साथ हर्ष उल्लास से विसर्जन ।
जेट सिक्यूरिटी के बीच विसर्जन के लिये जाते हुवे दक्षिण मुंबई के लाल बाग,के राजा के कुछ अपने अलग ही अंदाज में दिखाई दिये I उनकी एक झलक के लिये के लिये उमड़ती दर्शनार्थियों की भीड़ ।माया नागरी की तर्ज पर राजधानी दिल्ली भी नहीं रही अछूती । यहाँ से भी गली कूचों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर गणपति की छोटी बड़ी प्रतिमा के सामने डीजे की डीजे की तर्ज पर धमाल मचाये जाने के समाचार मिले हैं ।
हर बार की तरह इस बार भी फिर से वापिस लौटकर आने का वायदा करके । पीछे छोड़ गया ना भुलाये जाने वाले साथ बिताये वो लमहे । पेश है एक झलक .......