पंजाबी बाग क्लब रोड फ्लाइओवर से 3 लाख लोगों को मिलेगी 3 रेडलाइट से निजात
दिल्ली:1.12 किलोमीटर लंबे 6 लेन वाले दी पंजाबी बाग क्लब रोड फ्लाईओवर से हर साल 11 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल बचेगा, 65 हजार पेड़ों के बराबर प्रदूषण कम होगा और हर रोज दिल्लीवालों के 40 हजार घंटे बचेंगे । नज़फ़गढ़, आज़ादपुर, राजा गार्डन और पश्चिम विहार इलाके में रोज आने वाले 3 लाख लोगों को तीन रेड लाइट के जाम से निजात मिलेगी ।
आज को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट के तहत दो फ्लाईओवर बने हैं। इससे पहले 495 मीटर लंबे मोती नगर फ्लाईओवर का तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल उद्घाटन कर चुके हैं। सीएम आतिशी ने 1.12 किमी लंबे छह लेन के क्लब रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन कर कहा कि इसके शुरू होने से हर साल 11 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल बचेगा। इस एक फ्लाई ओवर को बनाकर "आप" सरकार ने 65 हजार पेड़ों के बराबर प्रदूषण कम किया है। साथ ही, इससे हर रोज दिल्लीवालों के 40 हजार घंटे बचेंगे। उन्होंने कहा कि इस फ्लाइओवर से नज़फ़गढ़, आज़ादपुर, राजा गार्डन और पश्चिम विहार इलाके में रोज आने वाले 3 लाख से अधिक लोगों को तीन रेड लाइट के जाम से निजात मिलेगी। पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में "आप" की सरकार ने दिल्ली में 39 फ्लाईओवर बनवाए हैं। इस अवसर पर विधानसभा की उपाध्यक्ष व "आप" विधायक राखी बिड़लान और मोती नगर से विधायक शिव चरण गोयल समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
दिल्ली की सीएम आतिशी के अनुसार पंजाबी बाग का यह फ्लाईओवर पिछले 10 साल का 39वां फ्लाईओवर है, जिसका उद्घाटन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हुआ है। दिल्ली के इतिहास में दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर, फ्लाईओवर्स, एलिवेटेड सड़कों और अंडरपास का कभी इतनी तेजी से विस्तार नहीं हुआ है जितना पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में किया है। आप दिल्ली के किसी भी हिस्से में चले जाइए, आज पश्चिमी दिल्ली में पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन हो रहा है। इससे ठीक पहले मोती नगर फ्लाईओवर, दक्षिणी दिल्ली में राउतुलाराम फ्लाईओवर, आकर्षण अंडरपास, सरायकाले खां फ्लाईओवर। पूर्वी दिल्ली में कुछ ही दिन पहले हमने आनंद विहार फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। अभी नंदनगरी में एक फ्लाईओवर बन रहा है। सीलमपुर में कुछ समय पहले फ्लाईओवर बना। सिग्नेचर ब्रिज बना। उत्तरी दिल्ली में मुकुंदपुर भलस्वा एलीवेटेड रोड बनी। मात्र 10 साल में हमारी दिल्ली सरकार ने 39 फ्लाईओवर, अंडरपास और एलिवेटेड रोड बनाए। इससे पहले इतने कम समय में इतने फ्लाईओवर दिल्ली के इतिहास में कभी नहीं बने, जितना अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार ने दस साल में बनाए।
दस साल पहले, 2014 तक, पूरी दुनिया के सब देशों और शहरों में ट्रैफिक जाम के मामले में दिल्ली चौथे पायदान पर आती थी। पूरी दुनिया में दिल्ली ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ के लिए जानी जाती थी, लेकिन पिछले 10 साल में दिल्ली के ट्रैफिक जाम की स्थिति इतनी सुधरी है कि जहां जाम के मामले में हम शीर्ष चौथे स्थान पर आते थे, आज दुनिया के सर्वे में दिल्ली का स्थान घटकर 44वें स्थान पर आ गया है, क्योंकि दिल्ली में ट्रैफिक की गति बढ़ गई है। केवल फ्लाईओवर ही नहीं बल्कि दिल्ली में हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हुआ है। दिल्ली मेट्रो की बात करें तो 18-19 साल में 2015 तक, यानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले मात्र 200 किलोमीटर की मेट्रो लाइन बनी थी। लेकिन 10 साल के अंदर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 200 किलोमीटर लाइन पूरी कर ली और 250 किलोमीटर लाइन आज बन रही है, यानी दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 450 किलोमीटर तक दिल्ली मेट्रो का विस्तार किया है। 10 हजार किलोमीटर से ज्यादा सड़कें बनीं। 6,800 किलोमीटर से ज्यादा सीवर की लाइने डली।
07:17 pm 02/01/2025