आरआरएस प्रभुख को ख़त लिखें जाने पे केजरीवाल पर लगाया बीजेपी ने सवालिया निशान
दिल्ली: राष्ट्रीय स्वंय सेवक प्रमुख मोहन भागवत को खत लिखे जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने लिया पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिया निशाने पे कहा कि यह उनकी राजनीतिक हार हताशा को दर्शाता है । दिल्लीवाले केजरीवाल से उनके झूठ एवं मौकापरस्ती के साथ ही विकास एवं सुधार की जन आकांक्षाओं पर जवाब चाहते है पर वह अपनी उन विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए नित नये नाटक एवं प्रपंच रच रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री से पूछे तीन सवाल:
क्या केजरीवाल फोर्ड फाऊँडेशन या कनाडा वालों से जो पैसा लेते हैं वह जनता को बता कर या माननीय भागवत जी को पत्र लिखकर लेते हैं ?
क्या खाली भूमी पर बिना नम्बर के मकानों पर जो मुस्लिम रोहिंग्याओं एवं बंग्लादेशियों के वोट केजरीवाल बनवाते हैं वह माननीय भागवत जी से पूछ कर बनवाते हैं ?
क्या जब आप संविधान की हत्या कर मनमाने आदेश एवं नियुक्तियां करते हैं वह लोकतंत्र को मजबूत करता है या आप माननीय भागवत जी से पूछ कर करते हैं ?
01:49 pm 01/01/2025