स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए साहिबजादों की शहादत का इतिहास: जसप्रीत सिंह करमसर
दिल्ली, 16 दिसम्बर: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी धर्म प्रचार के मुखी जसप्रीत सिंह करमसर ने देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी में साहिबजादों के इतिहास पढ़ाने की अपील स्कूल प्रबन्धकों से की है।
सः जसप्रीत सिंह करमसर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली कमेटी अधीन आते सभी गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों में 17 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की शहादत का इतिहास बच्चों को पढ़ाया जाएगा ताकि उन्हें पता लग सके कि कौन थे गुरु गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादे, उन्हें और माता गुजरी जी को जालिम हकूमत ने क्यों शहीद किया।
सः जसप्रीत सिंह करमसर ने कहा वैसे तो बीते दिनों जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा इस मुहिम को शुरु किया गया और सरकारी स्तर पर साहिबजादों की शहादत को वीर बाल दिवस के रुप में मनाया गया उससे बच्चों में इसके प्रति स्वयं की रुचि पैदा हुई है और आज बच्चे अपने घरों में माता पिता से अवश्य जानने के इच्छुक होते दिख रहे हैं कि साहिबजादे कौन थे और उन नन्हें मुन्हों को क्यों दीवारों में चिनवा दिया गया था। सः जसप्रीत सिंह करमसर ने कहा ऐसे में हम सभी खासकर सिख विद्वानों, प्रचारकों, अध्यापकों की खास तौर पर जिम्मेवारी बनती है कि बच्चों को इतिहास की विस्तार से जानकारी दी जाए इसी के चलते दिल्ली के सभी गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों में 10 दिन तक रोजाना बच्चों को साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत का इतिहास पढ़ाया जाएगा साथ ही सीबीएसई के सिलेबस में भी साहिबजादों के गौरवमई इतिहास का चैपटर डाला जाए इस पर भी सम्बन्धित अधिकारीयों और प्रशासन से बात की जाएगी।
06:02 pm 16/12/2024