दिल्ली: मौजूदा पदाधिकारीयों द्वारा डीडीसीए में हो रहे दुराचार पर रोशनी डालते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कीर्ति आजाद और उनकी टीम ने फंडस के दुर्पयोग पर उठाये सवाल । रोहन जेटली एवं उनकी टीम को निशाने में लेते हुए कहा कि मौजूदा टीम डीडीसीए स्टेडियम को अपग्रेड करने में नाकामयाब रही है । वर्तमान अध्यक्ष रोहन जेटली एवं उनकी टीम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 140 करोड़ की सालाना आगम के बावजूद भी डीडीसीआई स्टेडियम बेहाल है । हाल ही में जारी डीडीसीए की बैलेंस शीट तीन अधिकृत अधिकारियों के हस्ताक्षर रहित है । बस सचिव के नाम के साथ हस्ताक्षर की जगह एसडी अंकित है ।
आकर में अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम 5 तिहाई होने के बावजूद इसका मेंटेनेंस का खर्चा अधिक है । सुविधाओं के नाम पर ना तो स्विमिंग पूल ना ही बैडमिंटन कोर्ट और ना ही लॉन्च। रेस्टोरेंट के नाम पर 15 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी और उसमें लेडीज और जेंट्स के लिए एक ही टॉयलेट। गोडाउन को कार्ड रूम में तब्दील किया हुआ है ।
पूर्व क्रिकेटर ने आरोप लगाया है कि एनुअल मेंबरशिप फीस ओवर ड्यू होने पर उन्हें नोटिस नहीं दिया जाता मेंबरशिप खत्म कर दी जाती है । उनका कहना है कि वो और उनकी टीम जीत कर आती है तो क्रिकेट एवं खिलाड़ियों की छवि में सम्मानजनक बदलाव आएगा एवं एसोसिएशन के सदस्यों को सुविधाओं को लेकर गर्व होगा । पारदर्शिता के प्रबंधन उनका वायदा है।