गणेश चतुर्थी के दिन हुई थी देश भर में गणपति की मूर्ति की स्थापना और आज याने कि अनंतचतुर्दशी के दिन आ गई है गणपति की प्रतिमा के विसर्जन की घड़ी । विसर्जन की इस घड़ी में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है ।
अक्खा मुंबई के गली कूचों एवं सड़को पर ढोल नगाड़ों के साथ निकलती गणपति की छोटी बड़ी प्रतिमायें और उनके आगे ऑर्धुकेस्ट्रा की धुनों की तर्ज पर युवा एवं बच्चे । बुजुर्ग भी नहीं हैं अछूते ।
हर बार की तरह इस बार भी जेट सिक्युरिटी के साथ निकला अपने शाही अंदाज में लाल बाग का राजा । लाल आग के राजा का अक्खा मुंबई में विशेष दर्जा है । श्रॉफ बिल्डिंग के सामने लाल बैग के राजा का स्वागत कुछ अलग ही अंदाज़ में हुआ । इस बार का आकर्षण रहे l कमाठीपुरा के बप्पा बर्फानी, खटवाड़ी एवं आर्थर रोड जेल वसाहत की छोटी सी गणपति की प्रतिमा एवं अन्य स्थानों की छोटी बड़ी प्रतिमायें। लगातार बारिश में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है ।
गिरगांव चौपाटी एवं मुंबई के अन्य समुद्र के किनारों पर माकूल सुरक्षा इंतजामात के साथ हो रहा है विसर्जन । हेलीकॉप्टर की मदद से सर्विलेंस जारी है ।
बस मन में एक आस लिए अपनी अपनी टोलियों में बढ़ता जा रहा है श्रद्धालुओं का कारवां गणपति बप्पा मोरया पुढुल बरस तू लोकर आ...