6 दशकों तक अभिनय के दम पर दर्शकों के दिल पर राज करने वाला फिल्मी सितारा हुआ दुनिया से अलविदा । जी हाँ हम चर्चा कर रहे हैं मोहम्मद युसुफ खान की जो बालीवुड में दलीप कुमार के नाम से जाने जाते हैं । 7 जुलाई को हिंदुजा अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँस ली । 98 साल के दलीप कुमार एक अरसे से बिमार चल रहे थे ।
पेशावर में जन्में दलीप कुमार के फिल्मी जीवन की शुरूआत 1944 में ज्वार-भाटा फिल्म से हुई । उन्होंने 60 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है । उनकी कुछ चर्चित फिल्में हैं अंदाज,मुगुल -ए- आजम,देवदास,क्रांति,कर्मा, शक्ति एवं सौदागर ।
अभिनय के क्षेत्र में नायब भूमिका निभाने के लिये उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड, दादा साहिब फालके अवार्ड एवं भारत का सर्वोच्च अवार्ड पदमश्री से नवाजा गया । सिने जगत में वह ट्रेजडी किंग एवं फस्ट खान के रूप में मशहूर थे ।
वह 2000 से 2006 तक कांग्रेस पार्टी द्वारा मनोनीत राज्य सभा के सदस्य रहे । एमपी लेड फंड से बांद्रा बेंच स्टेंड एवं बांद्रा फोर्ट के सोंदर्यकरण में महत्वपूर्ण भुमिका रही । सिने जगत के ट्रेजडी किंग को देश का अंतिम सलाम । यादों के मंजूषा से पेश है एक झलक....