दिल्ली : आगामी विधान सभा चुनावों के लिए महिलाओं को रिझाने की होड़ में कांग्रेस भी नहीं रही है अछूती । आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिव कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव एवं प्रभारी काजी निजामुद्दीन की मौजूदगी में की दिल्ली की महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना की घोषणा । यदि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये । कार्यक्रम में रागिनी नायक एवं अलका लांबा सहित राज्य एवं केंद्र स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे ।
इस बार विधान सभा चुनावों में शीला दीक्षित सरकार की उपलब्धियों को दर किनार कर कर्नाटक मॉड्यूल पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस पार्टी । यदि डी के शिवकुमार की सुनी जाए तो कर्नाटक में उनकी सरकार ने 5 गारंटियों को पूरा किया है । जिनमे से दो गारंटियाँ महिलाओं को समर्पित हैं गृह ज्योति और गृह लक्ष्मी । कर्नाटक सरकार की वित्तीय स्थिति तो जग जाहिर है ऐसे में कर्नाटक मॉड्यूल...