जिन लोगों को लगता है कि उनके पानी के बिल ग़लत आए हैं, उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है- केजरीवाल
दिल्ली:पानी के गलत बिल माफ करने की आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दी गारंटी । चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर जिन लोगों के पानी के गलत बिल आए हैं, उनके सारे बिल माफ किए जाएंगे। जिन लोगों को लगता है कि उनके पानी के बिल ग़लत आए हैं, उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार पिछले 10 साल से लोगों को फ्री पानी उपलब्ध करा रही है। हर महीने 20-20 हजार लीटर पानी हर परिवार को मुफ्त दिए जाते हैं। दिल्ली में लगभग 12 लाख से ज्यादा परिवारों के बिल जीरो आते हैं। लेकिन मुझे जेल भेज पीछे से पता नहीं क्या किया। कुछ तो गडबड़ की कि लोगों के हर महीने हजारों- लाखों रुपए के बिल आने लगे। लोग अपने पानी के बिलों को लेकर त्रस्त हैं।
दिल्ली के लोग किसी भी बात से दुखी और परेशान हो यह नाकाबिले बर्दाश्त है । इस बाबत कई मंचों से ऐलान भी किया गया । आज सार्वजनिक और औपचारिक रूप से केजरीवाल एवं उनकी पार्टी ने ऐलान किया जिन लोगों को लगता है कि उनके पानी के बिल गलत आए हैं, उनके हजारों लाखों रुपए के बिल गलत हैं। तो उन लोगों को अपने पानी के बिल भरने की जरूरत नहीं है। वो इंतजार करें। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। चुनाव के बाद उनके गलत बिल माफ कर दिया जाएगा ।यह दिल्ली के सभी लोगों को गारंटी है। आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी है।
06:31 pm 04/01/2025