कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोन संक्रमण के दिशानिर्देशों के मध्यनजर पूर्ण ऐतिहात के साथ धूम-धाम से मनाया जा रहा है देश भर 73 गणतंत्र दिवस I विशिष्ठ एवं अति विशिष्ठ ने राजपथ पर एवं आम नागरिक ने टी.वी. पर और किसी ने छत पर खड़े होकर आसमान में तिरंगाा बनाते विमानों को देखकर अपनी हसरत पूरी की ।
जे&के पुलिस के एएसआई बाबू राम को श्रीनगर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान "वीरता और अनुकरणीय साहस का प्रदर्शन" करने के लिए मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी रीना रानी और बेटे माणिक ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पुरस्कार ग्रहण किया।
इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस के 17 पुलिस अधिकारी एवं कर्मी हुए पुलिस मेडल से संमानित I इस बार का आकर्षण रही सीपीडब्ल्यूडी के हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वें जन्मदिवस पर समर्पित फूलों से बनाई गई झांकी I इस बार भी परेड की कमांड थी लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा के हाथ । -30 डिग्री तापमान में 14000 फिट ऊंचाई पर आईटीबीपी के जवानों द्वारा गणतंत्र दिवस मनाये जाने के समाचार भी मिले हैं
धनुष टंकार परिवार की सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । पेश है एक झलक......