दिल्ली: संसद के मकर द्वार पर पक्ष विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान भाजपीय के दो संसद प्रताप सारंगी ओर मुकेश राजपूत के गिरकर घायल होने का जहां ठीकरा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी पर फोड़ा वहीं कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इसे मामले से भटकाने की चाल बताया ।
उनका मानना है कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से बाबा साहिब अंबेडकर का अपमान हुआ है । गृह मंत्री को अपनी टोप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए नही तो प्रधान मंत्री को उनके पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। नेता विपक्ष के अनुसार अडानी के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट में मामला दर्ज है मामले से ध्यान हटाने के लिए यह भाजपा की साजिश है ।