दिल्ली: किसान लंबे समय से अपने हक के लिए आवाज उठा रहे हैं और देश की अलग-अलग सीमाओं पर चल रहे किसानों के मोर्चों को सरकार ने उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन देकर खत्म करा दिया था, लेकिन उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई की महिला विंग की मुखी बीबी रणजीत कौर के अनुसार सरकार की किसानो के प्रति बेरुखी को देखते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पिछले कुछ दिनों से अनशन शुरू कर दिया है। सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर विचार न करने या उन पर अमल न करने के कारण यदि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान को कोई खतरा होता है तो सीधे तौर पर ये हरियाणा व केंद्र सरकार जिम्मेदार होंगी. क्योंकि उनकी शारीरिक स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है। इसलिए केंद्र और हरियाणा सरकार को किसानों की मांगों को स्वीकार करना चाहिए और किसानों के चल रहे संघर्ष को खत्म करते हुए उनकी कीमती जानों को जाने से बचाना चाहिए और उनकी मांगों और समस्याओं का तुरंत समाधान करना चाहिए। इसके साथ ही हम सभी किसान नेताओं से भी अपील करते हैं कि भाई डल्लेवाल अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं, आपका समर्थन इस समय उनकी कीमती जान बचाकर संघर्ष को एक नई राह दे सकता है। इसलिए, बिना समय बर्बाद किए अपना कर्तव्य निभाएं और उनका समर्थन करके उनकी जान बचाने की पहल करें।