देश भर में इस बार के योग दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी के रूप में मनाया जा रहा है । स्वयं प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कर्नाटक के मैसूर पैलेस में 15000 लोगों के साथ योगभ्या राष्ट्रपति रामनाथ कोविद भी राष्ट्रपति भवन परिसर में अपने सहयोगियों के योग अभ्यास करते नजर आये । 75 केंद्रीय मंत्रियों द्वारा 75 महत्वपूर्ण स्थानों पर आयोजित योग शिविर में भाग लेने के भी समाचार मिले हैं ।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में पुलिस आयुक्त राकेश आस्थाना अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ योग अभ्यास करते दिखाई दिये । बॉर्डर पर तैनात जवानों ने भी विषम वातावरण के बावजूद योगभ्यास किया । और यदि बात विदेश की की जाये तो संयुक्त राष्ट्र संघ सहित 79 देशों ने भारतीय डिप्लोमेटिक मिशन के साथ सहयोग कर अपने अपने देशों में योग अभ्यास किया ।
और यदि बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी की मानी जाये तो इस कड़ी में विश्व के 200 देश भारत के साथ इस कड़ी से जुड़े हैं । कुल मिलाकर दुनिया भर में 25 करोड़ से भी अधिक लोगों के विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग शिविर में योग अभ्यास किया ।
कुल मिलाकर दुनिया भर में 25 करोड़ से भी अधिक लोगों के विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग शिविर में योग अभ्यास किया । भारत को योग का विश्व गुरु माना जाता है । योग के प्रणेता भारत में ऋषि मुनि एवं चीन में बौद्ध भिक्षु हैं । चीन में भी इससे मिलता जुलता शारीरिक क्रिया अभ्यास किया जाता है जिसे फालुन दाफा के रुप में प्रसिद्ध है । इस बार का ठीम था मानवता के लिए योग I