दिल्ली: राजा गार्डन मेट्रो पुलिस स्टेशन द्वारा गठित टीम ने तकनीकी सर्विलेंस की मदद से सुलझाई ब्ल्यू लाइन मेट्रो के कीर्ति नगर से लेकर मोती नगर के बीच के ट्रेक से चुराई गई 140 मीटर केबल की गुत्थी । 560 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों एवं जिओ लोकेशन ट्रेप करके मुस्तफाबाद से धर दबोचा केबल चोरी के अपराध में लिप्त एक गैंग के सदस्य एवं सरगना को । इनके कब्जे से चुराई गई 52 मीटर केबल बरमद हुई है । चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए टाटा ऐस एवं होंडा अमेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है ।
11 सदस्यों के इस गैंग के सरगना थे मास्टर माइंड राशिद एवं उसके तीन साथी जुनैद, मौसम एवं फैजल जो गहन छान बीन करके टारगेट एरिया का चुनाव एवं अन्य सद्स्यों को कोऑर्डिनेट करते थे । गैंग की इस टीम में चार कटर स्पेशलिस्ट थे जो ट्रेक से केबल काटने का काम करते थे । ईअन्य सदस्य चुराई गई केबल को ठिकाने लगाने का काम करते थे । टाटा ऐस के ड्राइवर शाहरुख और उसके सहायक ड्राइवर रमज़ान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्यों तक पहुँचने में सफलता मिली ।
गैंग का मास्टरमाइंड रशीद की मुस्तफाबाद में कबाड़ी की दुकान चलाता है। रशीद और जुनैद हिरासत में है एवं उसके अन्य साथी मौसम एवं फैजल की तलाश जारी है । रशीद इससे पहले इसी तरह की तीन वारदातों को अंजाम दे चुका है। चुराई गई केबल का वजन 330 kg है और क़ीमत 500 से 700 रुपये प्रति मीटर है । मामले पर तहक़ीक़ात जारी है ।