दिल्ली में 9 साल की बच्ची के सनसनीखेज हत्याकांड पर सियासतदान हैं खामोश । राजनीतिक हलकों में मची हलचल । राजधानी में महिलाओं और बालिकाओं के साथ बढ़ते अपराधिक मामलों को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने साधा दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार एवं मुख्य-मंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना । दिल्ली छावनी के ओल्ड नांगल गांव के एक दलित परिवार की रविवार की शाम नांगल शमशान घाट में पानी लेने गई 9 वर्षीय लड़की साल की लड़की जिसको हम गुड़िया के नाम से जान रहे हैं की वहीं के कुछ लोगों द्वारा बलात्कार के बाद बिना माता पिता की सहमति से जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
परिजनों की शिकायत पर 4-5 घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँचती है और यह सार्वजनिक किया जाता है कि लड़की की मौत कंरट लगने से हुई है । मामला एस.सी/एसटी एक्ट के तहत चारों अपराधियों के खिलाफ आईपीसी की 304, 342 और 201 के तहत दर्ज होता है । राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के दबाव के बाद अपराधियों के खिलाफ बलात्कार एवं हत्या का मामला दर्ज होता है । पूर्व विधायक श्री जय किशन और वीर सिंह धींगान केअनुसार घटना के कुछ घंटों बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और दलित लोगों ने वहां पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पहुॅच गए और घंटों पुलिस थाने में पीड़ित परिवार को बैठाने के बाद थाने से बाहर लाए और पुलिस पर दवाब डालकर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज एवंअपराधियों को पकड़ा अधजले शरीर को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया ।
धरने प्रदर्शन जारी हैं एवं मामले की फास्ट ट्रेक कोर्ट से जाँच एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा की माँग की जा रही है । यदि आंकड़ों पर गौर फरमाया जाये तो 2014 से 15 जून 2021 तक दिल्ली में 15,501 महिलाओं के साथ बलात्कार हुए मामले दर्ज हुए हैं । कहीं ना कहीं आज भी असुरक्षित है राजधानी दिल्ली......