एक बार फिर दिल्ली सिख गुरूद्वारा कमेटी के चुनाव में एक बार फिर तीसरी बार अकाली दल बादल ने लगाई हेडट्रिक । यह बात और है कि वर्तमान अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सरना खुद अपना चुनाव हरविंदर सिंह सरना से 500 वोटों से हार गये हैं ।
दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी दिल्ली की सबसे बड़ी धार्मिक प्रबंधन कमेटी है जिसके जिम्मे दिल्ली के गुरूद्वारों के साथ प्रबंधन के आधीन चल रहे शैक्षणिक संस्थाओं एवं अस्पतालों की व्यवस्था है । यह संस्था सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय है एवं आपदा प्रबंधन में सियासतदानों की मदद करती है ।
इस बार की मतदान दर 37 फीसदी रही जो पिछली दफा से 8.61 फीसदी कम रही । 3.42 लाख सिख मतदाताओं में से केवल 1.27 लाख ने मतदान किया । सरदार मनजिंदर सिंह सरना एवं शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल ने इस जीत को संगत की जीत बताया है । सिरसा को दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी ने अपना सदस्य मनोनीत किया है । सिरसा एक बार फिर से बने प्रबंधन के अध्यक्ष ।