दिल्ली: संविधान निर्माता बाबा साहेब डा0 भीम राव अम्बेडकर का संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपमान करने के खिलाफ उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा कल सभी 14 जिलों , 70 विधानसभाओं एवं ब्लॉक लेवल पर निकलेगी पदयात्रा ।
यदि प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव की सुनी जाए तो पिछले 10 वर्षों से केन्द्र की भाजपा सरकार लगातार देश के गरीब, वंचित और दलितों पर प्रहार करने के साथ-साथ संविधान पर भी प्रहार करती है और दो दिन पहले संसद में सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डा0 अम्बेडकर का अपमान करके देश को अपमान किया है जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नही करेगी। हमारे नेता श्री राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व उठाते हुए जब अम्बेडकर के अपमान, देश और देशवासियों के लिए मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो उनके खिलाफ भाजपा ने एफ.आई.आर. दर्ज कराकर लोकतांत्रिक मायनों की सारी हदे पार कर दी।
उनकी पार्टी के नेता पिछले कई वर्षों से देश की 95 प्रतिशत जनसंख्या के अधिकारों और संविधान की रक्षा और सुरक्षा की लड़ाई संसद से सड़क तक तानाशाह सरकार के खिलाफ लड़ रहे है। बाबा साहेब ने दलितों, वचिंतों को बराबरी का हक सुरक्षित रखने के लिए संविधान में जो अधिकार दिए थे, राहुल जी उनकी को बरकरार रखने और भाजपा द्वारा हर दिन उन्हें छीनने के प्रयास के लिए जो संघर्ष कर रहे है उसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ ढाल बनकर खड़ा है।
दलितों, वंचितों, गरीबों, पिछड़ों को बराबरी का हक दिलाने वाले बाबा साहेब का अपमान करने के बाद पूरा देश एकजुट होने पर भाजपा डरती हुई दिखाई देती है। जहां भाजपा साम्प्रदायिक राजनीति के सहारे, राहुल जी पर केस दर्ज कराकर उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है उससे राहुल जी को देश वासियों के लिए संघर्ष करने हेतू अधिक ताकत मिलती है और जितना भाजपा उन्हें दबाने की कोशिश करेगी, राहुल जी को अधिक मजबूती मिल रही है।