गुजरात में फिर एक बार लहराया बीजेपी का परचम लेकिन हिमाचल के चुनाव परिणाम आशाजनक ही रहे । तमाम कवायदों के बावजूद सरकार कांग्रेस की ही बनना तय । यदि गुजरात की बात कही जाये तो बीजेपी का गुजरात में लंबा इतिहास रहा है ।
गुजरात में 182 एवं हिमाचल में 88 विधान सभा सीटों पर मतदान हुआ । जहां गुजरात में 156 सीटों पर विजय हासिल कर फिर एक बार फिर बीजेपी एक शक्तिशाली पार्टी के रूप में उभर के आई है । वहीं हिमाचल में 40 सीटों पर जीतकर कांग्रेस ने अपनी पैठ बनाई है ।
आम आदमी पार्टी की दोनो ही राज्यों स्थिति नाजुक ही रही । गुजरात में कांग्रेस की हालत भी पतली ही रही कुल मिलाकर 17 सीटों पर ही जीत हासिल हुई । और इन सब के बीच बीजेपी को लगा दिल्ली निगम चुनावों में झटका l यहाँ 134 सीटों पर जीतकर आम आदमी पार्टी ने साबित की निगम पर दावेदारी l बीजेपी को हासिल हुई 104 सीटों पर जीत l
गुजरात की जीत को ऐतिहासिक जीत बताते हुऐ प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने गुजरात की जनता का आभार प्रकट किया है वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी को राष्ट्र स्तर पर ले जाने के लिये गुजरात एवं पूरे देश को दी बधाई ।