दिल्ली: फ़राश बाजार दोहरे हत्या कांड का आरोपी सोनू मटका मेरठ की वेद व्यास पुरी में पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर । दिल्ली पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल एनडीआर ) से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त बागपत का रहने वाला था और मौका-ए-वारदात से फ़रार चल रहा था। उसे गुप्त सूचना के बाद एसटीएफ (यूपी) की मदद से व्यासपुरी मुठभेड़ में घायल हुआ बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया । वह 2015 से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त था । उसके ख़िलाफ़ चोरी और हत्या के 6 मामले दर्ज हैं ।
आरंभिक जाँच से पता चला है कि शुरुआती दौर में उसने हाशिम बाबा गैंग के लिए काम किया और अब रशीद केबलवाला से जुड़ा था । दोहरे हत्याकांड का करण पैसे का लेनदेन के करण आपसी। दुश्मनी बताया जा रहा है । उसके कब्जे से 2 पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस एवं मोटर साइकिल जिसपर वह मूठ भेड़ के दौरान सवार था बरामद हुआ । मामले पर तहक़ीक़ात जारी है ।