दिल्ली: पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने जारी किया दिल्ली की आम आदमी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र । जिसे नाम दिया गया है प्रदेश कार्यालय में इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, दिल्ली विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष वृजेन्द्र गुप्ता सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए ।
आरोप पत्र को नाम दिया गया है 10 साल दिल्ली बेहाल अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे । पूर्व केंद्रीय मंत्री का मानना है कि केजरीवाल द्वारा दिल्ली वालों को दिए गए जख्मों की फेहरिस्त बहुत लंबी है l अन्ना आंदोलन से भ्रष्टाचार समाप्त करने का वादा कर सत्ता पाने वाले दिल्ली को लूट रहे हैं। टूटी सड़कें, प्रदूषण, गंदा पानी से दिल्लीवासी परेशान हैं मगर ख़ुद को दिल्ली का मालिक कहने वाले केजरीवाल के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। केजरीवाल ने दिल्ली के सभी स्कूलों को विश्व स्तरीय बनाने की बात की थी, लेकिन दिल्ली में दो लाख से अधिक बच्चे शिक्षा से वंचित हैं, 24 घंटे स्वच्छ पानी देने का वादा किए था परंतु लोग दूषित पानी पीने व टैंकर से पानी खरीदने को मजबूर हैं। केजरीवाल दिल्ली को नंबर एक बनाने का वादा किया था मगर उन्होंने महंगा पानी देने, सबसे प्रदूषित राजधानी, भ्रष्टाचारी मंत्रियों विधायकों के जेल जाने, गली-गली में कचरा, सबसे ऊंचे कूड़े के पहाड़ बनाने, देश में सबसे महंगा मुख्यमंत्री आवास बनाने में दिल्ली को नंबर एक बनाया है।”
कोविड काल के दौरान दिल्ली में काम कर रहे उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बंगाल एवं अन्य राज्यों के श्रमिको को न्यूनतम सुविधाएं भी नहीं दी और महामारी के बीच उन्हें दिल्ली से पलायन करने को मजबूर किया। भ्रष्टाचार मुक्त शासन का नारा देने वाले जल बोर्ड, क्लास रूम, शराब, डीटीसी, हवाला सहित कई घोटाले किए। 10 विधायक, मुख्य मंत्री सहित 5 मंत्री व आप नेता जेल जा चुके हैं।कोविड़काल में देश ने वर्क फ्राम होम देखा पर केजरीवाल ने वर्क फ्रॉम जेल का मॉडल दिया है। यह एकमात्र सरकार है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, डिप्टी सीएम और सीएम सभी जेल में थे। दिल्ली में मुफ्त क्लीनिक और बड़े अस्पताल बनाने का वादा किया था, लेकिन आज 70 प्रतिशत मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं। एक्यूआई का स्तर एक बार 1200 को पार कर गया था और अभी भी 500 से ऊपर है। उन्होंने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया था, मगर ख़ुद भ्रष्टाचार के दलदल में गोते लगा रहे हैं।”2022 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि अगले चुनाव से पहले, वह लोगों के साथ यमुना नदी में डुबकी लगाएंगे, यानी 2025 के चुनाव से पहले। 10 साल बीत गए हैं और 2025 में जाने के लिए केवल 10 दिन बचे हैं। क्या यमुना की सफाई हुई ?
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने पत्रकार सम्मेलन का संचालन किया और कहा की दिल्ली आज खुद को ठगा महसूस कर रही है और आज श्री अनुराग ठाकुर द्वारा जारी दिल्ली भाजपा का यह "आरोप पत्र" दिल्ली में सरकार एवं व्यवस्था परिवर्तन का कारण बनेगा। पत्रकार सम्मेलन में "आरोप पत्र" निर्माण समिति के संयोजक श्री विजेन्द्र गुप्ता एवं सदस्य पूर्व सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर.पी. सिंह, वरिष्ठ नेता श्री राजकुमार चौहान एवं सुश्री आरती मेहरा, प्रदेश मंत्री श्री हरिश खुराना, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ऋचा पांडेय, सहयोग सेल संयोजक श्री गुलशन विरमानी और मीडिया रिलेशन प्रमुख श्री विक्रम मित्तल उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली भाजपा द्वारा लाया गया आरोप पत्र जरुर एक सरकार के खिलाफ है लेकिन अगर इस आरोप पत्र का कोई मुख्य आरोपी है तो वह सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं। 2015 में जब केजरीवाल ने सत्ता ग्रहण की तबसे ही उन्होने रंग दिखाने शुरु किए हैं। पावर डिस्कॉम के साथ मिलकर लूट का काम शुरु किया है, उससे आज दिल्ली त्रस्त है। उन्होंने कहा कि 100 रुपये के बिजली बिल पर 55 रुपये टैक्स सरचार्ज के नाम पर केजरीवाल सरकार वसूल कर रही है । ऐसे कई मसले हैं जिनका जिकर www.10saaldillibehaal.com पे है।