नोट फॉर वोट मामले में प्रवेश वर्मा एवं मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ आप ने की ईडी से शिकायत
दिल्ली: मतदाताओं को लुभाने के लिए खुलेआम पैसे बांटने के मामले में आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ ईडी से शिकायत की है। गुरुवार को "आप" के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह ईडी ऑफिस पहुंचे और इनके खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा के घर के अंदर अवैध करोड़ों रुपए पड़े हैं, लेकिन ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग का कोई छापा नहीं पड़ रहा है। इन जांच एजेंसियों और चुनाव आयोग के नाक न नीचे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम वोटर्स में 1100-1100 रुपए बांटे जा रहे हैं। अगर ईडी रेड करती तो करोड़ों रुपए मिलते। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर विपक्षी दलों के विधायकों-मंत्रियों को पकड़ने, सरकारों को गिराने और तोड़ने का काम करती है। अगर ईडी कोई कार्रवाई नहीं करती है तो हम सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग और चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत करेंगे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में जहां पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बैठा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री बैठे हुए हैं और यहां पर चुनाव आयोग बैठा हुआ है, उनकी नाक के नीचे खुलेआम अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में 1100-1100 रुपए वोटर्स को रिश्वत के रूप में दिए जा रहे हैं। अगर ईडी वहां पर छापा मारे तो करोड़ों रुपए पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर से बरामद हो सकते हैं। यह अवैध धन है और उस पैसे का इस्तेमाल खुलेआम दिल्ली में वोट खरीदने के लिए बांटा जा रहा है। मीडिया कर्मियों ने अपने कैमरे में उन महिलाओं के फोटो और वीडियो कैद किए हैं, जिन्हें 1100-1100 रुपए दिए गए। उसमें एक कार्ड है, जिसमें प्रधानमंत्री की फोटो लगी हुई है। प्रवेश वर्मा सीना ठोक कर कह रहे हैं कि हम तो रुपए बांटेंगे। मनजिंदर सिंह सिरसा के इलाके में भी वह रुपए बांट रहे हैं। वोटर्स को लुभाने के लिए कैश दे रहे हैं। आज जब मैं इसकी शिकायत ईडी के दफ्तर में करने के लिए आया। इसके लिए बाकायदा मैंने मेल भेजकर बताया कि हम 4 बजे आएंगे। लेकिन जो ईडी हर काम में सक्रिय हो जाती है, उसके पास मिलने का समय नहीं है। उनके दफ्तर में यह रिसीविंग दी गई है। हमारा शिकायती पत्र ईडी ने रिसीव कर लिया गया है। इन्होंने इतना ही एहसान किया है। लेकिन किसी अधिकारी ने मिलकर शिकायत सुनने की जरूरत नहीं ।
05:14 pm 27/12/2024