टीम ने दिल्ली प्रेस कांफ्रेंस मे बातचीत के दौरान फिल्म की कहानी और दृष्टिकोण को साझा किया। फिल्म के निर्माता कृष्णा पंधारे और सुनीता पंधारे, निर्देशक वैभव कुलकर्णी, और मुख्य कलाकार अमित रियान, पद्मनाभ गायकवाड़ और करिश्मा ने बताया कि क्यों "द रैबिट हाउस" केवल एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक महत्वपूर्ण विषय पर आधारित संवाद है, जो पूरे भारत के दर्शकों को जोड़ती है। फिल्म मे औरतों को लेकर डोमेस्टिक वॉयलेंस को भी बखूबी से दिखाया गया है।