दिल्ली: शीला दीक्षित के शासन काल में शुरु किए गए अशोक विहार जेलर वाला बाग में ईडब्लूएस फ्लैट्स के प्रोजेक्ट का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन को नई घटना ना मानते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने साधा निशाना कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान नवम्बर 2022 में भी मोदी जी ने कालका जी में ईडब्लूएस फ्लैट्स की चाबी 10 गरीबों को देकर दिल्ली की जनता को गुमराह किया था जबकि कालका जी में बने हुए फ्लैटों का आवंटन प्रक्रिया आज तक पूरी नही हुई है।
भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी कांग्रेस द्वारा शीला दीक्षित सरकार के कामों और उपलब्धियों पर अपनी मोहर लगाकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली वालों को भ्रमित करने के लिए दोनो पार्टी सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जहां सेंट्रल विस्ता में हजारों करोड़ रुपये और अरविन्द केजरीवाल ने अपने ऐशो आराम के लिए शीश महल बनाकर जनता के सैंकड़ों करोड़ बर्बाद करके लोगों के प्रति झूठी सहानूभूति दिखाकर जो सत्ता प्राप्ति के लिए औछी राजनीति कर रहे है, उसको जनता अब समझ चुकी है। जनता कांग्रेस द्वारा किए कामों को याद कर रही है और आने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को एकमत से वोट देने का निर्णय बना रही है।
शीला दीक्षित शासन काल में जेलरबाग बाग में 1675 ईडब्लूएस फ्लैट्स, कालका जी में 3024 फ्लैट बनाने का काम शुरु हुआ था और इसी कड़ी में कठपुतली कॉलोनी प्रोजेक्ट के 2800 फ्लैट्स के निर्माण की सभी प्रक्रिया ततकालीन सरकार ने पूरी की जिसका काम 2014 में शुरु हुआ लेकिन 11 वर्षों में केजरीवाल सरकार और दिल्ली विकास प्राधिकरण आज तक पूरा नही कर पाई। उन्होंने कहा कि कालका जी में 1862 फ्लैट का आवंटन हुआ जबकि 1000 से ज्यादा लोग आज भी अपना मकान मिलने का इंतजार कर रहे है।229 जे.जे.कलस्टरों को फ्लैट बनाने के लिए चिन्हित किए थे जिनमें राजीव रत्न आवास योजना, Basic Services Urban Poor (BSUP) और डीएसआईआईडीसी के तहत 8 प्रोजेक्ट, Delhi Urban Shelter Improvement Board (DUSIB) के तहत 6 प्रोजेक्ट, 1 डीडीए और 1 एनडीएमसी के तहत 3083.37 करोड़ की अनुमानित राशि में 67800 गरीबों को फ्लैट बनाकर देने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि 20 मार्च 2012 तक 13820 फ्लैट का निर्माण पूरा करने के साथ 15288 फ्लैट निर्माणाधीन थे और 38696 फ्लैट बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया का काम चल रहा था दिल्ली के गरीब लोगों को मिलने वाले फ्लैट भाजपा और आप पार्टी की आरोप प्रत्यारोप की तानाकशी में आज तक नही दिए गए।
पिछले 11 वर्षों में जहां भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनो ने मिलकर दिल्ली की झुग्गियों को उजाड़ने में बराबर भूमिका निभाई है और जहां झुग्गी वहीं मकान के नाम पर सिर्फ लोगों को धोखा दिया है। कोर्ट के आदेश के बावजूद दोनो ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीब लोगों को खुले में रहने को मजबूर कर दिया है। उन्हांने कहा कि दिल्ली की 40 प्रतिशत जनसंख्या झुग्गी झौपड़ी में रहती है और भाजपा और आम आदमी पाटी इन्हें मूल सुविधाएं देने की जगह सिर्फ अवसरवादिता के चलते वोट की राजनीति कर रहे है।