नहीं लगाई गई दिल्ली में ग्रेडेड एक्शन प्लान के लेवल वन के तहत पाबंदियाँ योजनाबद्ध तरीके से I जल्दबाजी में लिए गए फैसले से आज दिल्ली के 55000 जिम से जुड़े हुए लगभग तीन लाख लोगों सहित छोटे मोटे व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों एवं मुलाजिमों की रोजी रोटी खतरे में है I रफ्तार पकड़ती कोविड एवं ओमिक्रोन की बढ़ती संक्रमण की दर के एहतियात के तौर पर पाबंदियों का लगाया जाना लाजमी है ऑर इन सबके बीच कहीं न कहीं जरूरी है प्रभावित लोगों के लिए रिहेब्लीटेशन एक्शन प्लान के साथ सुचारु व्यवस्था I
50 फीसदी क्षमता पर चलाये जाने से मेट्रो एवं बसों के संचालन के साथ कहीं न कहीं न कहीं विचारणीय है बारी के इंतेजार में मेट्रो स्टेशन एवं बस स्टॉप पर लगा जमवाड़ा I सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर रोक के साथ कहीं न कहीं चुनाव प्रचार एवं रैलियों पर अंकुश I दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर दागा सवाल जब 50 फीसदी की क्षमता पर दिल्ली में नियमित रूप से खोले जा सकते हैं दिल्ली में शराब के ठेके तो क्यूँ नहीं चलाये जा सकते 50 फीसदी क्षमता पर दिल्ली में फिटनेस सेंटर एवं जिम जो कि शराब की जगह फिटनेस के लिए कहीं ज्यादा जरूरी है I
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला एवं जिम एवं फिटनेस सेंटर एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र ने भी कसा तंज ठेके आन फिटनेस सेंटर ऑफ I छा गए तुस्सी केजरीवाल जी I काम धंधा ठप्प रहने से प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि कम से कम दो महीने तक बुनियादी सेवाओं के लिए सरकार द्वारा वसूले जा रहे फिक्स्ड चारजेज पर छूट मिलनी चाहिए I दिल्ली में कोविड संक्रमण का आंकड़ा 750 पार कर गया है I ओमिक्रोन के 263 मामले दर्ज हुए हैं जो कि देश में सबसे ज्यादा हैं I विपक्ष के नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से ताकीद की है कि संक्रामण के इस दौर में पॉलिटिकल टूरिज्म छोड़ दिल्ली की ओर ध्यान दें I सुना है कि वो आज से नव वर्ष तक पंजाब के दौरे पर हैं ऑर वहाँ रहकर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे I