दिल्ली : नई दिल्ली जिला पुलिस द्वारा गठित एक टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया वीजा सिंडिकेट को नस्तेनाबूत । आरंभिक जाँच से पता चला है कि l सिंडिकेट के सदस्य इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से वीजा दिलाने के नाम से ठगी करते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों में 25 वर्षीय परमजीत जो कि बीबीए पास है , सतेंदर सिंह उमर 51 साल एनबी, सुनिल कुमार बीकॉम पास और उदय पाल सिंह जो कि प्रिंटिंग प्रेस चलाता है एवं नक़ली वीजा का। प्रिंटआउट निकालने में मदद करता था । सतेंदर सिंह एवं सुनिल कुमार 2003 से फर्जीवाड़े के कारोबार में लिप्त थे एल। उनके ख़िलाफ़ कई मामले दर्ज हैं ।
ये लोग रजिस्ट्रेशन के नाम पर 20000 रुपये एवं वीजा के लिए 2 लाख रुपये लेते थे । परमजीत के लैपटॉप में लगभग 500 नकली वीजा बरामद हुए । पुलिस ने परमजीत की निशानदेही पर बाहरी दिल्ली के निहाल विहार स्थित इनके ठिकाने पर दबिश कर बड़ी संख्या में लैपटॉप एवं संबंधित दस्तावेज बरामद किए । फरजीवाड़े से 40 लाख की ठगी अनुमानित । चारों अभियुक्त फ़िलहाल हिरासत में हैं एवं मामले पर तहकीक़ात जारी है। ।