कोरोना संक्रमण के लिये निर्धारित दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए भारत सहित दुनिया के लगभग सभी देशों में मनाया गया सातवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस । राष्ट्रपति भवन परिसर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविदयोगाभ्यास करते नजर आये तो उप-राष्ट्रपति के वेंकैया नाइडू अपने आवास परिसर में अनुलोम-विलोम करते ।
बाघा बार्डर स्थित बीएसएफ एवं आईटीबीपी के जवानों द्वारा योग दिवस मनायं जाने के समाचार मिले हैं । दिल्ली पुलिस के आयुक्त श्री एस.एन.श्रीवास्तव भी अपने आवास परिसर में धर्म-पत्नि के साथ योग-आसन करते दिखे ।
प्रधान-मंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने राष्ट्र के नाम संदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में योग-आसान को आशा की कड़ी बताया । उन्होंने विश्व स्वस्थ्य संघठन के सहयोग से एक मोबाइल ऐपलिकेशन भी लाँच की ।
स्वस्थ्य जीवन एवं मानसिक संतुलन को बनाये रखने के लिये महर्षि पतांजली के द्वारा बताये गये योग के आठ सूत्रों -यम,नियम,आसन,प्राणायाम,प्रत्याहार,धारण,ध्यान एवं समाधि का अनुपालन करना जरूरी है । फिट रहेगा तभी तो जीतेगा इंडिया महामारी से......