दिल्ली: केजरीवाल के आरोप दिल्ली प्रदेश बीजेपी बड़े पैमाने पर कटवा रही है आम आदमी पार्टी समर्थकों के वोट को सिरे से खारिज करते हुए बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं सांसद बांसुरी स्वराज ने साधा निशाना कहा कि रोहिंग्या एवं बांग्लादेशियों के नकली वोट बैंक के पकड़े जाने से बौखला गई है मोटू पतलू की जोड़ी।
दिल्ली के सभी पोलिंग बूथ पर बीएलओ/बीएलऐ द्वारा की जा रही मतदाताओं की पड़ताल का हवाला देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मोती नगर विधानसभा के अंतर्गत टी 82 प्लॉट जो कि खाली है में 26 मतदाताओं के नाम हैं । हैरत की बात यह है कि इस खाली प्लॉट में बिजली का मीटर लगा हुआ है । रजौरी गार्डन के ख्याला के WZ 129 में 42 एवं WZ146 में 48 मतदाताओं के नाम हैं। ये दोनों छोटे छोटे मकान हैं ।
उनके अनुसार मई 2024 से नवंबर 2024 तक याने कि मात्र 6 महीने में 5.33 लाख नएpr मतदाता वोटर लिस्ट में जुड़े । मई 2014 से 2015 की अवधि में 13 लाख नए मतदाता जोड़े गए । यदि बात 2019 -20 की की जाए तो इस दौरान 10 नए मतदाताओं को को जोड़ा गया ।
प्रदेश अध्यक्ष ऐलान किया उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में एक भी फर्जी वोट नहीं पड़ने देगी। बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज जो कि पेशे से वकील हैं ने बताया कि मतदाता सूची से मतदाता के नाम हटाने की प्रक्रिया इतनी भी आसान नहीं हैं जितना केजरीवाल एवं उनके सहयोगी सिसोदिया समझते हैं । इसके लिए फॉर्म 7 भरना पड़ता है और फॉर्म भरने की सीमा निर्धारित है। जिसे रिटर्निंग ऑफिसर/एसिटेंट रिटर्निंग ऑफिसर पर्सनली वेरिफाई करते हैं। दो नोटिस जारी किए जानें के बाद ही मतदाता का नाम हटाया जा सकता है । दिल्ली के सियासतदानों द्वारा अधिकारीयों पर फर्जी मतदाताओं के नाम न हटाने का दबाव बनाया जा रहा है।