लोहड़ी पर आम आदमी पार्टी ने लॉच किया ‘दिल्ली दा पुत्त केजरीवाल’ गाना
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने लोहड़ी त्यौहार के मद्देनजर नया गाना जारी किया है। पंजाबी भाषा में बनाया गया यह स्पेशल गाना आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को केंदित है। गाने की बोल ‘दिल्ली दा पुत्त केजरीवाल’ है। इस गाने के जरिए दिल्ली की जनता से अपील की गई है कि इस बार भी दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को चुनिए, ताकि पहले से चल रही जनहितकारी योजनाएं जारी रहें और अरविंद केजरीवाल की दी गई गारंटी को लागू किया जा सके।
लोहड़ी त्यौहार के मौके पर आम आदमी पार्टी ने अपना नया स्पेशल सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसका टाइटल ‘दिल्ली दा पुत्त केजरीवाल’ है। आम आदमी पार्टी ने इस स्पेशल गाने में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए कामों का जिक्र किया है और अरविंद केजरीवाल की नीतियों को जनता के बीच में और भी मज़बूती से पेश करने की कोशिश की गई है। यह गाना अरविंद केजरीवाल के सपनों को दर्शाता है, जो दिल्ली के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने इस पंजाबी गाने को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली की जनता को दी जा रही मुफ्त बिजली, पानी, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा समेत अन्य कामों का जिक्र किया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि चुनाव बाद अरविंद केजरीवाल की सरकार बनती है तो महिला सम्मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 2100 रुपए हर महीने उनके खाते में डाला जाएगा। साथ ही संजीवनी योजना को भी लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। पार्टी ने गाने को साझा करते हुए दिल्ली की जनता को इस बार भी अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाने की अपील की है।
01:31 pm 13/01/2025