दिल्ली: विधान सभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आचार संहिता लागू किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने मात्र 7 दिन की कार्यवाही में 86 अवैध हथियार,78 कारतूस, 13.6 हजार लीटर शराब,36.6 किलो मादक पदार्थ, 37 किलो चाँदी एवं 97 लाख की नकदी बरामद की। मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11 करोड़ रुपए है ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आचार संहिता के उलंघन के 120 मामले दर्ज हुए एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त 5370 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर हिरासत में लिया गया । उपरोक्त ब्यौरा 7 जनवरी से 13 जनवरी तक का है ।