दिल्ली: राजस्थान की चिरंजीवी योजना की तर्ज पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की दिल्ली वालों के लिए जीवन रक्षा योजना की घोषणा । मौके पर कांग्रेस प्रदेश देवेन्द्र यादव , पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन एवं कांग्रेस शासनकाल में रह चुके सवास्थ्य मंत्री डॉ योगनम्मद शास्त्री, डॉ नरेंद्र नाथ एवं डॉ किरण वालिया सहित पार्टी के राज्य एवं केंद्र स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे ।
इस योजना के तहत यदि कांग्रेस की सरकार चुनकर आती है तो हर दिल्ली वाले को मिलेगा का 25 लाख का बीमा याने कि इलाज होगा फ्री । इस योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल किया जाएगा । प्रदेश अध्यक्ष का मानना है कि जावा में ज़हर , दूषित पानी और खाने के समान में मिलावट ने दिल्ली वालों को बीमारियों से जकड़ लिया है । इस योजना के लागू होने से बीमारियों से होगी दूरी जिंदगी होगी चिरंजीवी । उनके अनुसार दिल्ली में सिकरियों का लेखाजोखा कुछ इस प्रकार है । यहाँ 10183 डेंगू ,1.63 डायरिया, 14256 टायफ़ाइड, 14256 अक्यूट रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम , 6131 टीबी एवं 97484 डायबिटीज/कैंसर आदि बीमारियों से। पीड़ित हैं ।