दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उपस्थित झुग्गी झोपड़ी के प्रधानों को दिया आश्वासन यदि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद एक भर गरीब कल्याण की योजना बंद नहीं होगी । साथ ही किया 5 फरवरी को आप-दा को उखाड़कर फैंकने का आवाहन । कहा कि हर गरीब को पक्का मकान देने का काम मोदी सरकार करेगी ।
दिल्ली की 2500 झुग्गियों में रात बिताकर आए भाजपा के कार्यकर्ताओं के अनुभवों का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों का जीवन नरक से भी बत्तर है पीने और नहाने धोने के लिए बदबूदार पानी,गलियों में सीवरेज का बहता गंदा पानी, आज पास कचरे का ढेर। दिल्ली के 5.25 लाख गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित हैं।
झुग्गी झोपड़ियों के प्रधानों के इस सम्मेलन में दिल्ली के 5500 प्रधान शामिल हुए । दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, दिल्ली के 6 सांसद , विधानसभा नेता प्रतिपक्ष सहित राज्य एवं केन्द्र स्तर के वरिष्ठ नेता शामिल हुए ।