कल के इकट्ठ ने कौम के अंदर श्री अकाल तख़्त साहिब के रुतबे को फिर से किया उजागर :सरना
दिल्ली : 1962 से श्री अकाल तख़्त साहिब पर होने वाले पंथिक इकट्ठों को देखता आ रहे शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना के अनुसार कल के इकट्ठ ने सिख कौम के अंदर श्री अकाल तख़्त साहिब के रुतबे को फिर से दुनिया के सामने उजागर किया है। जिस तरह संगत बड़ी संख्या में पहुंची और ज़ब्ते में रही, यह अपने आप में एक मिसाल है।
इसके साथ ही यह बात भी स्पष्ट हो गई है कि सिख कौम और पंजाब के लोग श्री अकाली दल को अपनी प्रतिनिधि पार्टी मानते हैं, और इसी कारण कल के इकट्ठ में शामिल हुए। क्योंकि पंजाब के लोग चाहते हैं कि पार्टी फिर से मजबूत होकर सामने आए। इस मौके पर श्री सुखबीर सिंह बादल ने, जो लात में फैक्चर होने के बावजूद श्रद्धा और विनम्रता के साथ इस अवसर पर पहुंचे, अपनी अंदर की भावना को जाहिर किया है।
इस मौके पर सिंह साहिबान ने कौम के अंदर पैदा हुई दुविधा और खलाल को भरने के लिए और अतीत में हुई गलतियों और भूलों के लिए धार्मिक सजा देकर, आगे की पंथिक राजनीति का रास्ता भी खोला है। इसके साथ ही हर आम सिख का भरोसा श्री अकाल तख़्त साहिब में बढ़ा है।
श्री अकाल तख़्त साहिब से हुए सभी फैसलों को आगे श्री अकाली दल सिर झुका कर मानेगा। क्योंकि श्री अकाली दल हमेशा इस सच्चे तख़्त के प्रति समर्पित रहा है और रहेगा। और पंथ की भावनाओं के अनुसार संगत की सेवा करेगा।
08:27 pm 03/12/2024