पद की गरिमा का ख्याल रखें कालका: परमजीत सिंह सरना
दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने लगाया कमेटी के कार्यकाल समाप्त कर चुके अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका पर आरोप कहा कि परिवार को विधानसभा टिकट दिलवाने के लिए भाजपा के कार्यक्रमों में खुलेआम भाग ले रहे हैं कालका। जिस पद पर आसीन हैं, उस पर रहते हुए उन्हें अपनी गरिमा और मान-मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए।
धर्म को एक सीढ़ी बनाकर हरमीत सिंह कालका जो अपनी राजनीतिक भूख को शांत करने के लिए राजनीतिक पदों के लालच में भटक रहे हैं, यह नैतिक गिरावट का प्रतीक है। जिन प्रयासों को कालका अपने राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिए कर रहे हैं, अगर आधे प्रयास भी दिल्ली कमेटी के स्कूलों और कॉलेजों के लिए किए होते, तो आज उनकी स्थिति कहीं बेहतर होती। लेकिन हरमीत सिंह कालका ने उन स्कूलों और कॉलेजों को बर्बाद कर दिया है और अब उन्हें बेचने की योजना बना रहे हैं।
अगर उन्हे इतनी ही राजनीतिक भूख है, तो उन्हें धर्म के क्षेत्र को छोड़कर सीधे राजनीति में आकर अपनी भूख पूरी करनी चाहिए, बजाय इसके कि वह धर्म का उपयोग सीढ़ी के रूप में करें। उन्हें चाहिए कि वह एक तरफ हो जाएं और जिस राजनीतिक दल में वह आज तक सिखों की किसी भी मांग को पूरा नहीं कर पाए, उसमें शामिल होकर अपनी भूख को संतुष्ट करें।
07:09 pm 27/11/2024