दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में हाल ही में हुए विधान सभा चुनावों में कांग्रेस एवं उसके घटक याने कि इंडी गठबंधन की परफॉर्मेंस की हुई समीक्षा । स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने शुरुवाती वक्तव्य में कबूला है कि कहीं ना कहीं जरूरी है पार्टी के लिए आत्ममंथन । मौजूदा परवेश में सीमा रेखा का निर्धारण भी है जरूरी ।
अकबर रोड स्थित पार्टी के मुख्यलय में हुई इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी,अजय माकन, के सी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी सहित शीर्ष नेताओं ने की शिरकत । सीडब्ल्यूसी बैठक में जा रहे राहुल गांधी बीच में रुककर दिखाई दिए फरियाद सुनते।