दिल्ली: क्राइम ब्रांच सेंट्रल रेंज द्वारा गठित एक टीम ने खुशी नगर उत्तर प्रदेश से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया वीएफएस ग्लोबल के नाम से चल रहे रोजगार वीजा फरजीवाड़े को नस्तेनाबूत । गिरफ्तार अभियुक्तों में फरजीवाड़े का मास्टर माइंड रितेश तिवारी और उसके दो साथी चंदन बर्नवाल एवं आजाद प्रताप राव खुशी नगर के रहने वाले हैं । रितेश तिवारी एमबीए है एवं भीकाजी कामा प्लेस स्थित वीसा कंपनी में काम कर चुका है । चंदन बर्नवाल को भी वीजा सर्विस का तजुर्बा है । उनका तीसरा साथी आज़ाद प्रताप अकाउंट प्रोवाइड करता था ।
सीज्ड किए गए एक बैंक एकाउंट में 15 से 25 लाख रुपए ट्रेप किए गए हैं । आरंभिक जांच से पता चला है कि ये लोग वीजा दिलाने के लिए 15 से 20 हजार रूपए लिए जाते थे। शिकार में 20 विदेशी नागरिक हैं । यह ऐक्शन वीएफएस ग्लोबल की शिकायत कुछ लोग सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर उनका लोगो लगाकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं पर लिया गया । मामले पर तहकीकात जारी है ।