दिल्ली: पुलिस आयुक्त (उत्तरी दिल्ली)द्वारा गठित स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिल्ली, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में विभिन्न ठिकानों पर दबिश कर चार दिन से फ़रार एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक करोड़ के सोने के गहनों की चोरी की गुत्थी सुलझाई । अभियुक्त किसी दूसरी सोने की दुकान में काम करता था । उसके कब्जे से 110 सोने की अंगूठियाँ एवं 30 सोने के हार बरामद हुए। पुलिस का दावा है कि चुराये गए 100 फीसदी सोने के गहने बरामद हुए हैं ।
अभियुक्त हिरासत में है एवं मामले पर तहकीक़ात जारी है ।