सीता हरण कर पुष्पक विमान से आकाश मार्ग से लंका ले जाता रावण
दिल्ली: आकाश मार्ग से सीता हरण कर आकाश मार्ग से लंका ले जाता रावण,आकाश में 180 फुट उडते हनुमान जी द्वारा सोने की लंका का दहन एवं अन्य हवा में हैरत अंगेज कारनामों का मंचन । लालकिला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार बताया आज अनेक राजदूत व विदेशी राजनयिको ने लीला स्थल पर प्रभु श्री राम की लीला का अवलोकन किया तथा प्रभु श्री रामचन्द्र जी की वंदना की और आशीर्वाद लिया।
लीला के अध्यक्ष के अनुसार आज शबरी से भेंट, वन मार्ग में राम-हनुमान मिलन, पर्वत पर राम-सुग्रीव मित्रता, बालि भवन में बालि सुग्रीव संवाद व युद्ध, घायल बालि की इच्छापूर्ण कर राम द्वारा मोक्ष प्रदान करना, सुग्रीव का राज तिलक व राम वियोग, लक्ष्मण को सुग्रीव के पास भेजना, सुग्रीव की क्षमा-याचना व वानर सेना को सीता जी का पता लगाने का आदेश, हनुमान जी द्वारा समुद्र लांघना व अशोक वाटिका में सीता माता से मिलन, रावण द्वारा अक्षय कुमार को अशोक वाटिका भेजना, अक्षय कुमार वध, मेघनाद को अशोक वाटिका भेजना व मेघनाद द्वारा हनुमान जी को ब्रहमपाश में बांधना, रावण-हनुमान संवाद, सोने की लंका का दहन तक की लीला का मंचन हुआ।
09:26 pm 09/10/2024